कश्मीर सांस्कृतिक केंद्र: PoK पर पाकिस्तान की तुलना में भारत कश्मीर पर करता है 18 गुना अधिक खर्च

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 04:39 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. वियना में कश्मीर सांस्कृतिक केंद्र ने कश्मीर के भारतीय और पाकिस्तानी हिस्से के लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास की तुलना करते हुए कहा है कि भारत अपने प्रशासित हिस्से पर पाकिस्तान की तुलना में कम से कम 18 गुना अधिक खर्च करता है। केंद्र के निदेशक नईम खान ने तुलनात्मक आंकड़े पेश किए। उन्होंने दोनों पक्षों के बजट आवंटन की मात्रा और समाज एवं अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों पर खर्च के बारे में जानकारी दी।

PunjabKesari
नईम ने कहा कि पीओके पर पाकिस्तान की ओर से खर्च की गई राशि की तुलना में भारत ने कश्मीर पर 18 गुना अधिक खर्च किया है। शिक्षा पर खर्च पाकिस्तान की तुलना में दस गुना अधिक है। पीओके में पिछले कुछ वर्षों में बुनियादी ढांचे के विकास में कोई निवेश नहीं हुआ है। शिक्षा पर भारत पाकिस्तान की तुलना में दस गुना अधिक खर्च करता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News