कार्ति चिदंबरम ने CBI के समक्ष उपस्थित होने से किया इंकार

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र काॢत चिदंबरम ने एयरसेल मैक्सिस मामले में सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने से आज मना कर दिया। एजेंसी ने कार्ति को एयरसेल मैक्सिस सौदा मामले में 2006 में विदेशी निवेश को मंजूरी दिये जाने के संबंध में पूछताछ के लिये आज बुलाया था। विदेशी निवेश को मंजूरी उस वक्त दी गई थी जब काॢत के पिता पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे। 

कार्ति ने अपने वकील के जरिये एजेंसी के समक्ष यह कहते हुए उपस्थित होने से इंकार कर दिया कि विशेष अदालत ने इस मामले में सभी आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया है। जवाब में कहा गया कि मामले से जुड़ी सारी कार्यवाही भी समाप्त कर दी गई है। कार्ति के वकील अरूण नटराजन ने कहा कि सीबीआई को जवाब आज सुबह साढ़े 10 बजे कूरियर सेवा के जरिये मिल गया था। इसमें कहा गया कि आरोपियों को आरोप मुक्त घोषित किये जाने और कार्यवाही समाप्त होने के बाद सीबीआई को उस मामले के सिलसिले में सम्मन जारी करने का अधिकार क्षेत्र नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News