शादी के दो साल बाद भी नहीं हो रहा था बच्चा, पत्नी के साथ सोने की बात पर बिगड़ी पति की नियत तो...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के यादगीर जिले में एक पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने सिर्फ इसलिए अपनी 21 साल की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने उसके साथ सोने से इनकार कर दिया था। इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।
दो साल पहले हुई थी शादी
यह दिल दहला देने वाली वारदात हुनासगी तालुका के बुडागुम्पर डोड्डी गांव की है। पुलिस के मुताबिक मृतक अय्याम्मा और उसके पति अमरेश गुडागुंती की शादी दो साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उनके बीच बच्चा न होने की वजह से अक्सर झगड़े होते रहते थे।
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मी की पत्नी का नहाते का बनाया Video, फिर वायरल करने की धमकी से डरकर 1 या 2 नहीं बल्कि बार-बार...
ऐसे हुआ यह दर्दनाक हादसा
पुलिस ने बताया कि 11 अगस्त की रात अमरेश ने अय्याम्मा को अपने साथ सोने के लिए कहा। जब अय्याम्मा ने मना कर दिया तो अमरेश को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी पर घूसों और कोहनी से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से अय्याम्मा वहीं गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोडेकल पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां रिपोर्ट में साफ हो गया कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अमरेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।