सिद्दारामैया ने की PM मोदी के इस्तीफे की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 04:37 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की। सिद्दारामैया ने यहां बजट सत्र में शामिल होने से पहले विधान सौध में संवाददाताओं से कहा कि नीरव मोदी ने मोदी के नाक के नीचे इतने बड़े घोटाले को अंजाम देकर फरार हो गया। प्रधानमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।  उन्होंने कहा, देश के लोग जानना चाहते हैं कि नीरव मोदी को किसने भगाया? 

 प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिरा रहे हैं मोदी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मोदी क्या कर रहे थे कि नीरव देश छोड़ कर भाग गया। वह देश चलाने में अक्षम हैं। इस वजह से उन्हें तत्काल प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सिद्दारामैया ने कहा,मोदी निम्न स्तर के राजनीतिज्ञ की तरह व्यवहार कर रहे हैं और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिरा रहे हैं। क्या सबूत है कि उन्होंने मेरी सरकार को कमीशन सरकार की उपाधि दी। मैं उनके सभी आरोपों को खारिज करता हूं। इस तरह के आरोप लगा कर उन्होंने साबित कर दिया कि वह उच्च पद के लायक नहीं हैं। इस वजह से उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News