मंत्री जी ने कहा- क्लास में ''हिजाब पहनना अनुशासनहीनता है''- कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 04:57 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी जिले के एक सरकारी कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इन छात्राओं का कहना है कि उन्हें कक्षा के दौरान उन्हें हिजाब पहनने की इजाजत दी जाए।  छात्रों का कहना है कि उन्हें हिजाब पहनने से रोकना उनके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है, और इसके बिना वे पुरुष लेक्चरर्स के सामने बैठने पर असहज महसूस करती हैं। जबकि उनकी सीनियर्स को क्लासरूम में हिजाब पहनने की इजाजत थी।
 

प्रदर्शन कर रही छात्रों में से एक छात्रा ने बताया कि हम हिजाब पहनकर कॉलेज आए थे। हालांकि, हमें एक बार फिर कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया है। हमें हिजाब पहन कर क्लास में आने पर 20 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।  हम न्याय चाहते हैं।  
 

वहीं इस मामले पर कुछ दिन पहले राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने  कहा था कि यह प्रथा "अनुशासनहीनता" है और स्कूल और कॉलेज "धर्म का पालन करने की जगह नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद से ही विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। नागेश ने "कुछ लोगों" पर आरोप भी लगाया कि ये लोग 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News