karnataka Election: देवगौड़ा ने दिए गठबंधन के संकेत, बोले- नतीजे बताएंगे क्या करना है

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 01:48 PM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल को लेकर राजनीतिक गलियारे में अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। हालांकि अभी नतीजे आने में दो दिन बाकी हैं। वहीं जेडीएस के मुखिया एचडी देवगौड़ा ने गठबंधन के संकेत दिए हैं। देवगौड़ा ने एग्जिट पोल पर कहा कि फिलहाल वह किसी भी चीज को स्वीकार करने या खारिज करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देखते हैं 15 मई को क्या नतीजा आता है। इससे पहले कई बाद देवगौड़ा कह चुके हैं कि वे किसी भी सरकार के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को आए एग्जिट पोल्स में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीटों का अंतर काफी कम रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही जेडीएस के किंगमेकर बनने की भविष्यवाणी की गई है। अब नतीजों के बाद देवगौड़ा किसके साथ जाती है यह देखना दिलचस्प होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News