कर्नाटक चुनावः मतदान से पहले जोड़-तोड़ में लगी पार्टियां

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 07:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में राज्य का चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। छोटी पार्टी से लेकर बड़ी पार्टी के नेता चुनावी बयानबाजी के बीच कुर्सी की जोड़-तोड़ में जुट गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भाजपा पर आक्रमकता के साथ जोड़-तोड़ पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

सिद्धरमैया ने कहा कि कई सीटों पर बीजेपी और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के बीच सांठ-गांठ है। उन्होंने कहा, मैं फिर कह रहा हूं कि बीजेपी चाहे जितनी पार्टियों से हाथ मिला ले। लेकिन फिर भी वह हमें हरा नहीं पाएंगे। 


जेडीएस के दानिश अली ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में बहुत विरोधाभास है। कांग्रेस ने पिछले दिनों विपक्षी पार्टियों को रात्रिभोज पर बुलाया था और हम वहां शामिल होने भी गए, लेकिन दूसरे दिन राहुल गांधी हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं पर ही हमला बोलने लगे। उन्होंने कहा कि पहले वह हमें खाने पर बुलाते हैं और हम उसमें हम शामिल होते हैं। उसके बाद हमें वह बीजेपी की बी टीम कहते हैं। यह कैसी एकता है।

कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को एक ही चरण में वोटिंग होनी है और 15 मई को मतगणना होगी। 

 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News