कोविड को लेकर बोले कर्नाटक के सीएम बोम्मईः घबराएं नहीं, नियमों का करें पालन

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दुनिया के कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों से घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की अपील की है। बोम्मई ने कहा है कि उनकी सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं। बोम्मई ने यहां शनिवार को कहा, ‘‘हम स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। केवल एक चीज है कि लोगों को सावधान रहना चाहिए। सरकार, लोगों, संगठनों और समाज को मिलकर कोविड-19 महामारी का सामना करना होगा।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की और संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसलों को राज्य में भी लागू करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक देने और जांच बढ़ाने के लिए तालुका और जिला स्तर पर शिविर आयोजित करें।

बोम्मई ने कहा, ‘‘मैंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ के . सुधाकर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यह सिर्फ अस्पतालों की बात नहीं है, बल्कि दवाओं और टीकों के भंडारण को लेकर भी है। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होनी चाहिए।''

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार की ओर से राज्य में समय से पहले चुनाव होने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा, “न तो हमारी सरकार और न ही हमारी पार्टी ने मौजूदा कार्यकाल पूरा होने से पहले चुनाव कराने का फैसला किया है। हम अपने कार्यक्रमों और प्रदर्शन को लेकर लोगों के पास जाएंगे और उनसे वोट मांगेंगे।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News