कर्नाटक: चीनी मिल के बॉयलर में विस्फोट ,चार की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 03:25 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मंदिर का प्रसाद खाने से 13 लोगों की हुई मौत के हादसे को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि मुधाल जिले के कुलाली गांव स्थित चीनी मिल में रविवार को बॉयलर में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राज्य के पूर्व मंत्री मुर्गेश निरानी के उक्त चीनी मिल के बॉयलर में हादसे के समय सात श्रमिक काम कर रहे थे। 

बॉयलर में अचानक विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि चीनी मिल की पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। मलबे को भी हटाने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News