वाशिम में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे से दिल दहला देने वाला घटना सामने आई है। जहां पर गुरुवार रात एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी शुक्रवार को स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने दी। हादसा वनोजा और करंजा के बीच हुआ, जब कार चालक नियंत्रण खो बैठा।

मंगरुलपीर पुलिस के अनुसार, नागपुर जिले के उमरेड निवासी एक परिवार के पांच सदस्य पुणे में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के बाद कार से लौट रहे थे। घटना स्थल के करीब, चैनल नंबर 215 के पास कार चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गई।

इस हादसे में माधुरी जायसवाल और वैदेही जायसवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि संगीता और राधेश्याम जायसवाल अस्पताल में इलाज के दौरान जीवन के खिलाफ संघर्ष हार गए। कार चालक घायल हुआ है और वाशिम के एक अस्पताल में उपचाराधीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News