कर्नाटक निकाय चुनाव रिजल्ट: कांग्रेस की बड़ी जीत, BJP ने स्वीकारी हार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 01:29 AM (IST)

बेंगलुरुः कांग्रेस ने कर्नाटक के स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इन चुनाव परिणामों से साफ हो गया है कि वहां के लोगों को कांग्रेस तथा जनता दल (सेक्युलर) की गठबंधन सरकार की नीतियां पसंद आ रही हैं।

PunjabKesari
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, कर्नाटक के लोगों ने एक बार फिर कांग्रेस पर भरोसा व्यक्त किया है और शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस को नंबर एक पार्टी बनाया है। उन्होंने कहा कि इन चुनाव परिणामों से यह भी साफ हो गया है कि वहां के लोगों ने कांग्रेस तथा जद-एस सरकार की विकास की नीतियों को स्वीकार कर भारतीय जनता पार्टी के जुमलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कर्नाटक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि कर्नाटक स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने 946 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि भाजपा 875 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर और जद एस को 345 सीटों के साथ तीसरा स्थान मिला है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News