ट्रॉफी वाइफ बन गई थीं करिश्मा कपूर! संजय कपूर की मौत के एक महीने बाद सुनील दर्शन का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 03:03 PM (IST)

मुंबई:  बिजनेसमैन संजय कपूर की लंदन में अचानक हुई मौत के एक महीने बाद अब फिल्म निर्देशक सुनील दर्शन ने करिश्मा की शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। संजय कपूर के 12 जून को लंदन में पोलो मैच के दौरान निधन के बाद यह रिश्ता फिर से सुर्खियों में आ गया है। और इस बार बात कर रहे हैं खुद निर्देशक-निर्माता सुनील दर्शन, जिन्होंने करिश्मा को 'जानवर', 'एक रिश्ता' और 'मेरे जीवन साथी' जैसी फिल्मों में निर्देशित किया।

ट्रॉफी वाइफ बन गई थीं करिश्मा, वो घर बसाना चाहती थीं – सुनील दर्शन
सुनील दर्शन ने पत्रकार विक्की लालवानी से बातचीत में करिश्मा के वैवाहिक जीवन पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि करिश्मा संजय कपूर से शादी करके एक शांत, घरेलू जीवन चाहती थीं लेकिन उन्हें एक ऐसी दुनिया में धकेल दिया गया जहां उनका कोई मेल नहीं था। सुनील ने कहा, वो एक घरेलू पत्नी बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें एक ट्रॉफी वाइफ की तरह पेश किया गया  जैसे किसी आलीशान गुड़िया को घर में बिठा दिया गया हो।   

 संजय की बहन की दोस्त थीं करिश्मा, रिश्ता अचानक बन गया
उन्होंने बताया कि करिश्मा और संजय की बहन बचपन की दोस्त थीं, लेकिन करिश्मा ने कभी संजय में रोमांटिक रुचि नहीं दिखाई। हम कई बार दिल्ली गए, लेकिन उन्हें कभी कपल की तरह नहीं देखा। यह रिश्ता अचानक बना और फिर हालात बिगड़ते चले गए।

दिल्ली की दुनिया और करिश्मा की सोच में था फासला
सुनील दर्शन ने मुंबई और दिल्ली की सांस्कृतिक भिन्नताओं को इस रिश्ते में तनाव की बड़ी वजह बताया। उनके अनुसार, करिश्मा ने फिल्मी ग्लैमर छोड़कर एक सामान्य पारिवारिक जीवन की ओर कदम बढ़ाया था, लेकिन वो जिस वातावरण में पहुंचीं, वो उनके लिए पूरी तरह अजनबी था। करिश्मा एक स्टार रह चुकी थीं, राज कपूर की पोती थीं, सब कुछ देख चुकी थीं। अब वो सिर्फ पत्नी और मां के रूप में रहना चाहती थीं, लेकिन उन्हें हर वक़्त ग्लैमर और दिखावे की दुनिया में बने रहना पड़ा।

अभिषेक से ब्रेकअप भी अचानक था
सुनील ने करिश्मा के अभिनेता अभिषेक बच्चन से टूटे रिश्ते पर भी टिप्पणी की। उन्होंने इसे भी 'अचानक और दुर्भाग्यपूर्ण' बताया। कुछ रिश्ते किस्मत में नहीं लिखे होते। करिश्मा एक अच्छी लड़की थी, लेकिन उसकी ज़िंदगी में जो भी हुआ, वो काफ़ी दुखद रहा।

शादी, बच्चे और तलाक 
करिश्मा और संजय कपूर ने 2003 में शादी की थी। उनकी बेटी समायरा का जन्म 2005 में और बेटे कियान का जन्म 2011 में हुआ। 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की प्रक्रिया शुरू की और 2016 में उनका तलाक फाइनल हुआ। तलाक के बाद संजय ने मॉडल और उद्यमी प्रिया सचदेव से विवाह कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News