कारगिल विजय दिवस: जंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें जिसे देखकर सैनिकों पर होगा गर्व...बोल उठेंगे- जय हिंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर 24 साल पहले 26 जुलाई 1999 को हुए कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए। इस मौके पर हम कारगिल युद्ध की ऐसी अनदेखी तस्वीरें आपके लिए लेकर आए है, जिन्हें देखकर आप भारतीय सेना पर गर्व करेंगे।

PunjabKesari

कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को उन शहीदों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। 60 दिन तक चले कारगिल युद्ध को हर साल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

PunjabKesari

साल 1999 में मई का महीना चल रहा था जब भारतीय सेना को सूचना मिली कि पाकिस्तानी सैनिकों और कश्मीरी आतंकियों को कारगिल की चोटी पर देखा गया है। पाकिस्तानियों का भारतीय सीमा में घुसना कोई छोटी बात नहीं थी वह भारत की जमीन पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहे थे।

PunjabKesari

भारतीय सेना ने तब मोर्चा संभाला और पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल की पहाड़ियों से खदेड़ दिया। इतना ही नहीं भारतीय सेना ने यह कड़ा संदेश भी दिया कि अगर किसी ने भारत की धरती पर आंख भी उठाने की कोशिश की तो अंजाम भी बुरा ही होगा। 8 मई 1999 से शुरू हुआ कारगिल युद्ध 26 जुलाई 1999 को खत्म हुआ था।

PunjabKesari

60 दिन चले इस युद्ध में भारत ने अपने कई वीर सपूत गवाए लेकिन जवानों ने भारत माता का शीश झुकने नहीं दिया। हमारे युवा अधिकारियों और जवानों द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान की विजय गाथा हमेशा देश में गूंजती रहेंगी।

PunjabKesari

26 जुलाई 1999 को युद्ध के अंत की औपचारिक घोषणा की गई और इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया गया।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News