अर्जेंटीना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, ब्यूनस आयर्स में गूंजे ‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’ के नारे, देखें वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स पहुंचने पर भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान ब्यूनस आयर्स में 'मोदी-मोदी', 'जय हिंद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए।
<
#WATCH | Argentina: Prime Minister Narendra Modi welcomed with chants of "Bharat Mata ki Jai", "Jai Shree Ram" and "Modi-Modi" as he reaches the hotel in Buenos Aires. Members of the Indian diaspora have gathered here.
— ANI (@ANI) July 5, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/3LT85QD4Jb
<
Landed in Buenos Aires for a bilateral visit which will focus on augmenting relations with Argentina. I’m eager to be meeting President Javier Milei and holding detailed talks with him.@JMilei pic.twitter.com/ucdbQhgsUj
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
>
सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन और व्यक्तिगत संवाद
इस शानदार स्वागत समारोह में पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मना रहा था। भारतीय समुदाय के सदस्यों को प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने का भी मौका मिला। कई लोगों ने उनसे ऑटोग्राफ लिए, जिससे यह ऐतिहासिक यात्रा और भी यादगार बन गई।
हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत के बाद समुदाय से मुलाकात
भारतीय समुदाय द्वारा यह हार्दिक स्वागत प्रधानमंत्री मोदी के एजेइजा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद हुआ, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया था।
57 साल बाद किसी भारतीय पीएम की अर्जेंटीना यात्रा
यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व रखती है, क्योंकि पिछले 57 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
पीएम मोदी ने व्यक्त की उत्सुकता
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया, "द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं, जिसमें अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिलने और उनके साथ विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।"