भक्ति में शक्ति, पैरों में पड़ गए छाले फिर भी रूके नहीं कांवडिय़े(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2016 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्लीः भगवान भोले नाथ की भक्ति और आस्था में डूबे कांवड़ियों के पैरों में छाले पड़ गए हैं, लेकिन बाबा के प्रति उनके दृढ़ विश्वास में काेई कमी नहीं अाई है और वे भगवान शिव के जयकारों के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं। तेज धूप और बारिश की फिक्र किए बिना ही शिवभक्त कुछ देर शिविरों में आराम करने के बाद अपने आराध्य के जलाभिषेक के लिए आगे बढ़ रहे हैं। शिवभक्ताें का कहना है कि भोले बाबा की भक्ति से उनके जीवन की सभी समस्याओं का समाधान होगा।

दूसरी तरफ, प्रशासन द्धारा शिवभक्ताें के लिए शिविराें में किए गए इंतजामाें काे लेकर किए गए दावे भी खाेखले नजर अा रहे हैं। कई शिव भक्ताें ने दावा किया है कि यात्रा के दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो प्रबंधन से संबंधित दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। यहां व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ खानापूरी की गई है। सड़क पर चलते हुए खास ख्याल रखना पड़ता है कि कहीं दुर्घटना न हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News