कन्हैया कुमार की सीएम आवास घेराव की कोशिश हुई नाकाम, पटना पुलिस ने हिरासत में लिया

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को शुक्रवार को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्हें उस समय हिरासत में लिया गया जब वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने जा रहे थे। उनके साथ यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान, बिहार यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गरीबदास और 30 से अधिक कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने पकड़ा।

इस वजह से किया घेराव-

कन्हैया कुमार की अगुवाई में कांग्रेस ने 'पलायन रोको, नौकरी दो' नाम की पदयात्रा की थी। ऐतिहासिक गांधी आश्रम से होकर यह पदयात्रा आज पटना पहुंचकर समाप्त हुई। इसके समापन के बाद सभी कार्यकर्ता सीएम हाउस की ओर कूच कर गए।

PunjabKesari

पुलिस की कार्रवाई-

पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों के बात न मानने तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद माहौल शांत हो गया।

नेताओं की प्रतिक्रिया-

हिरासत में लिए जाने से पहले कन्हैया कुमार ने कहा, "बीजेपी ने नीतीश कुमार को जकड़ रखा है, जबकि होना इसके उल्टा चाहिए था। नीतीश कुमार की वजह से ही मोदी सरकार केंद्र में बनी हुई है।" वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “मेरी लड़ाई बेरोजगारी से है। अगर कांग्रेस जैसे दल भी अब इन मुद्दों पर सड़कों पर उतर रहे हैं, तो ये अच्छी बात है।”

सचिन पायलट का हमला-

पदयात्रा के समापन पर पटना पहुंचे कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी नीतीश कुमार और जेडीयू सरकार पर हमला बोला। उन्होंने खासकर पेपर लीक जैसे मुद्दों पर बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News