थप्पड़ कांड के बाद बॉलीवुड पर बरसी कंगना रनौत, कहा- आप आतंकी हमले का जश्न मना रहे हैं ? ये आपके...

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत के साथ गुरुवार को एक शॉकिंग घटना घटी। सांसद बनने के बाद पहली बार दिल्ली जा रही कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने गालीगलौच की और थप्पड़ मारा। महिला जवान, कुलविंदर कौर, को इस घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
कंगना रनौत के फैंस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और एक्ट्रेस के समर्थन में आवाज उठाई है। हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री से अभी तक किसी ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे कंगना आहत हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को कॉल आउट किया, लेकिन बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।

PunjabKesari

कंगना का फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा था, "डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सभी लोग या तो एयरपोर्ट पर मुझ पर हुए हमले को सेलिब्रेट कर रहे हैं या फिर इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन याद रखना, अगर कल को आप अपने देश की किसी सड़क पर या दुनिया में कहीं और चल रहे होंगे, तब कुछ इजरायली/फिलिस्तानी आप या आपके बच्चे पर हमला करते हैं...बस इसलिए क्योंकि आप सभी राफा के लिए खड़े थे, इजरायली होस्टेज के समर्थन में थे...तब आप देखेंगे मैं आपके बोलने की आजादी के लिए लड़ूंगी।" उन्होंने आगे लिखा, "ऑल आइज ऑन राफा गैंग, ये आपके और आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है। जब आप किसी पर आतंकी हमले को सेलिब्रेट करते हैं। उस दिन के लिए तैयार हो जाओ जब ये सब आपके साथ होगा।"

PunjabKesari

घटना का विवरण
कंगना के अनुसार, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 35 वर्षीय कुलविंदर ने उन्हें थप्पड़ मारा। कुलविंदर पिछले 15 सालों से CISF में कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार, कंगना ने इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। महिला जवान कंगना के किसान आंदोलनकारियों पर दिए पुराने बयान से नाराज थी। कुलविंदर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि कंगना ने 2020 में कहा था कि किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को 100-200 रुपये दिए जाते हैं। इस प्रदर्शन में उनकी मां भी शामिल थीं।

PunjabKesari

कंगना की प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद कंगना ने पंजाब में बढ़ती आतंकी सोच पर चिंता जताई है और कहा है कि इस तरह की घटनाएं देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं। यह घटना कंगना रनौत के साथ हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए और मामले की जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों को उचित सजा मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News