कमल हासन का रजनीकांत पर निशाना, कहा- वह कई मुद्दों पर हैं मौन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि रजनीकांत सिर्फ कावेरी जल विवाद पर ही नहीं, बल्कि कई मुद्दों पर चुप हैं। हासन ने पिछले महीने अपनी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम लॉन्च की थी। वहीं रजनीकांत भी जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी बनाने वाले हैं। 

पत्रकारों से बातचीत में हासन ने कहा कि वह अपने साथी ऐक्टर रजनीकांत की आलोचना करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनका मकसद सत्ता के जरिए पैसा कमाना है वे मेरे दुश्मन हैं। हालांकि हासन ने साफ किया कि उनकी आलोचना निजी न होकर रजनी की पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को लेकर होगी। अपनी पार्टी को लॉन्च करने से पहले कमल हासन ने कई राजनेताओं और रजनी से मुलाकात कर कहा था कि अगर किसी बात की आलोचना करनी है तो ऐसा पूरी मजबूती से किया जाएगा। 

बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु को पानी कम देने का फैसला सुनाया था। इसके विरोध में फिल्म जगत ने एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था जिसमें रजनीकांत नदारद रहे थे। इसे लेकर उन्हे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं हासन ने अपनी पार्टी लॉन्च की थी उस वक्त रजनीकांत ने उनकी खूब तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि हासन एक सक्षम अभिनेता हैं और लोगों का विश्वास जीतने में सफल होंगे। कमल हासन के राजनीतिक पार्टी बनाने पर रजनीकांत ने कहा था कि वे दोनों अलग-अलग रास्ते अख्तियार करेंगे, लेकिन उनकी मंजिल सिर्फ लोक कल्याण होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News