कच्चे प्यार ने लगाया सदमा! Instagram पर हुआ गुल्लू-गुल्लू, फिर लड़कियों ने उठा लिया बड़ा कदम, अब इस हालत में...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली में नाबालिग लड़कियों के लापता होने और अपहरण के मामले लगातार पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। हर दिन सैंकड़ों शिकायतें दर्ज हो रही हैं लेकिन हाल के दिनों में सामने आए मामलों ने दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) को भी चौंका दिया है। कच्चे प्यार ने दो लड़कियों को गहरा सदमा लगाया है। इन्हें इंस्टाग्राम पर गुल्लू-गुल्लू यानि कि प्यार हुआ फिर दोनों ने बड़ा कदम उठाया और यह घर छोड़कर भाग गई। वहीं जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया जिनकी कहानियां आज के किशोरों की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

मामला 1: मां की डांट और झूठा फेयरवेल नोट

भलस्वा डेयरी इलाके की रहने वाली 11वीं कक्षा की एक 16 वर्षीय छात्रा 9 दिसंबर 2025 को अचानक गायब हो गई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। घर के काम को लेकर मां से मामूली झगड़ा हुआ था। लड़की ने गुस्से में एक सुसाइड नोट जैसा विदाई पत्र (Farewell Note) लिखा ताकि परिवार को लगे कि उसने अपनी जान दे दी है। वह अपने एक दोस्त के घर जा छिपी और वहां झूठ बोला कि उसकी नानी का निधन हो गया है और पूरा परिवार गांव गया है। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसे दिल्ली के समता विहार से सुरक्षित बरामद किया।

यह भी पढ़ें: सावधान! YouTube पर हर 5वां वीडियो फेक, इंटरनेट पर छाया नया संकट! सीधा दिमाग पर पड़ रहा इसका असर

मामला 2: इंस्टाग्राम का मायाजाल और रेलवे स्टेशन की रात

दूसरा मामला निहाल विहार इलाके का है जहां 15 साल की एक किशोरी 21 दिसंबर को लापता हुई थी। इसकी जांच में सोशल मीडिया का काला पक्ष सामने आया। लड़की इंस्टाग्राम पर गौरव नाम के एक लड़के के संपर्क में आई थी। लड़के के प्रभाव में आकर उसने बिना बताए घर छोड़ दिया और दिल्ली से बाहर भागने की तैयारी में थी। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की टीम ने कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले और जाल बिछाकर लड़की को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से उस वक्त पकड़ा जब वह शहर छोड़ने की फिराक में थी।

पुलिस की चेतावनी: माता-पिता रखें विशेष ध्यान

डीसीपी (क्राइम ब्रांच) पंकज कुमार ने बताया कि दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया है लेकिन ये घटनाएं अभिभावकों के लिए एक बड़ी चेतावनी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News