CBI मामला: अंतरिम निदेशक केस से CJI के बाद अब जस्टिस सीकरी भी हटे, नई बेंच कल करेगी सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव के मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलग होने के बाद अब जस्टिस एके सीकरी ने भी खुद को इस केस से अलग कर लिया है। इस मामले की सुनवाई अब नई बेंच शुक्रवार को करेगी। सीकरी ने खुद को इस केस से अलग करते हुए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि मामले में कई दिलचस्प और अहम मुद्दे उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज की सुनवाई कोर्ट के आदेश पर थी वर्ना वह इसका हिस्सा नहीं होते।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि सीजेआई ने पिछली सुनवाई में कहा था कि वे सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति बैठक का हिस्सा होंगे इसलिए इस याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई के अंतरिम निदेशक के पद पर एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई होनी है। इस याचिका में अंतरिम निदेशक के रूप में एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति निरस्त करने का आग्रह किया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News