निकाय चुनाव का दूसरा चरण : अलगाववादियों ने किया कश्मीर बंद का आहवान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 03:19 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में निकाय चुनावों के पहले चरण में हुये मतदान को लेकर बौखलाए अलगाववादियों ने बुधवार को कश्मीर बंद का आहवान किया है। 10 अक्तूबर यानि कि बुधवार को दूसरे चरण का मतदान होना है। उन्होंने लोगों से चुनावों का बहिष्कार करते हुये मतदान नहीं करने को कहा है और साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में बंद का पालन करने को भी कहा है।


अलगाववादियों के संयुक्त संगठन जेआरएल में मीरवायज उमर फारूक, वयोवृद्ध नेता सईद अली शाह गिलानी और यासीन मलिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लोग चुनावों का बहिष्कार कर और बंद का पालन कर केंद्र सरकार के लोकतंत्र नाटक का भंडाफोड करें। जिन क्षेत्रों में कल मतदान होना है उनमें यह इलाके शामिल हैं-सोलिना, अलूचीबाग, एसडी कालौनी, बटमालू, जियारत बटमालू, शहीद गंज, करण नरग, छटबल, कामरवारी, बेमिना ईस्ट और वेस्ट, नुंद रेहश कालौनी, परिमपोरा, जैनाकोट, लवेपोरा, मजगुंड, टंकीपोरा, हब्बा कदल,बारबारशाह, फतेहकदल और मुरानाबाद।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News