हिमाचल की राज्यसभा सीट से जेपी नड्डा ने दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 09:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नेशनल डेस्क : जेपी नड्डा ने हिमाचल की राज्यसभा सीट से इस्तीफा दिया है। गुजरात की राज्यसभा सीट पर सांसद बने रहेंगे। बता दे कि 27 फरवरी को उन्हें गुजरात से राज्यसभा सांसद चुना गया था। ऐसे में नियम के मुताबिक, एक व्यक्ति दो जगह से सांसद नहीं हो सकता। इसलिए जेपी नड्डा ने हिमाचल के सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया है। अब वो गुजरात से राज्यसभा सांसद के तौर पर अपनी सदस्यता को जारी रखेंगे।

राज्यसभा संसदीय बुलेटिन में कहा गया है, "हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यों की परिषद (राज्यसभा) के निर्वाचित सदस्य जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा 4 मार्च को राज्यसभा के सभापति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।"

हिमाचल सीट से खत्म हो रहा कार्यकाल

जेपी नड्डा उन 57 राज्यसभा सांसदों में एक हैं जिनका कार्यकाल अप्रैल महीने में समाप्त हो रहा है। इसके बाद वह गुजरात सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे। राज्यसभा के लिए गुजरात से बीजेपी के चार सांसद चुने गए हैं। इनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जसवन्तसिंह परमार, मयंक नायक और गोविंदभाई ढोलकिया शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News