PM Modi In US: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल ने पीएम मोदी को रिर्टन गिफ्ट में दिए ये तोहफे

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने बुधवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए निजी डिनर की मेजबानी की। इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की, एक-दूसरे को उपहार दिए और भारत के विभिन्न क्षेत्रों के संगीत का आनंद उठाया। राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। व्हाइट हाउस में प्रवेश करने से पहले उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं और बातचीत करते भी दिखे।

 

पीएम मोदी को मिले ये गिफ्ट्स

पीएम मोदी ने बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल को खास तोहफे दिए। वहीं जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल ने भी पीएम मोदी को रिर्टन गिफ्ट दिए जिनका अमेरिका के साथ गहरा संबंध है। व्हाइट हाउस के अनुसार, आधिकारिक उपहार के तौर पर राष्ट्रपति और प्रथम महिला प्रधानमंत्री मोदी को 20वीं शताब्दी की शुरुआत की, हाथ से बनी प्राचीन अमेरिकी पुस्तक ‘गैली' भेंट की। बाइडन दंपति ने एक विंटेज (प्राचीन) अमेरिकी कैमरा भी उपहार में दिया, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक (हार्डकवर) पुस्तक भी थी। ‘कलेक्टेड पोएम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट' के एक हस्ताक्षरित प्रथम संस्करण की प्रति भी उन्होंने भेंट की। 

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ ...जब दोस्त मिलते हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रथम महिला जिल बाइडन और उनके परिवार के साथ निजी मुलाकात के लिए पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं के लिए घनिष्ठ संबंध साझा करने का अवसर...।'' व्हाइट हाउस के अनुसार, इस दौरान राष्ट्रपति, प्रथम महिला और प्रधानमंत्री ने भारत को समर्पित संगीत का भी आनंद उठाया। स्थानीय भारतीय नृत्य समूह ‘स्टूडियो धूम' के युवा नर्तकों ने भी प्रस्तुति दी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और उनके भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल भी इस मौके पर मौजूद थे। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News