जेएनयू प्रोटेस्टः उद्योग भवन, पटेल चौक, सचिवालय मेट्रो स्टेशन खुले, लोक कल्याण मार्ग बंद

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के प्रदर्शन के कारण सोमवार को दिल्ली पुलिस की सलाह पर बंद किए गए उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन शाम को यात्रियों के लिए खोल दिए गए लेकिन लोक कल्याण मार्ग स्टेशन अभी भी बंद है।
PunjabKesari
दिल्ली मेट्रो के ट्वीट के अनुसार मेट्रो के इन तीन स्टेशनों पर पहले प्रवेश और निकास द्वार अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे और ट्रेनें उद्योग भवन और पटेल चौक तथा सचिवालय पर नहीं रुक रहीं थी। इसके बाद शाम को उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं और यहां ट्रेन भी रूक रही हैं लेकिन सुरक्षा के लिहाज से लोक कल्याण मार्ग स्टेशन अभी भी बंद है और यहां ट्रेन भी नहीं रूक रही हैं।

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर संसद भवन की तरफ मार्च करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें विश्वविद्यालय परिसर के दायरे में ही रोक लिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News