चरवाहा समुदाय का जीवन बेहतर बनाने के रास्ते तलाश रहा है जम्मू-कश्मीर प्रशासन: उपराज्यपाल सिन्हा
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 08:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि प्रशासन केंद्र शासित प्रदेश में चरवाहा समुदाय के जीवन को बेहतर बनाने के रास्ते तलाशने पर काम कर रहा है। सिन्हा चारावाह समुदाय की चुनौतियों और जम्मू-कश्मीर में वन भूमि क्षरण से निपटने में इस समुदाय के लोगों की भूमिका पर दो-दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हाल ही में, एक सचिव ने इस समुदाय के संबंध में एक बैठक में भाग लिया।
मैंने इसे एक ऐसे अवसर के रूप में देखा, जिससे इस समुदाय की स्थायी आजीविका, जैव-विविधता के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से निपटने को बढ़ावा मिल रहा है और जो जम्मू-कश्मीर की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य ऐसी नीतियां बनाना है, जो इन समुदायों के हित में होंगी।