क्या बंद हो जाएगी रिलायंस जियो 4 जी फ्री इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग सेवा?

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस जियो के जरिए देशवासियों को नायाब तोहफा दिया था, जिसके जरिए लोगों को 31 मार्च तक मुफ्त इंटरनेट व कॉल की सुविधा मुहैया हुई है। इस ऑफर पर पहले ही से अन्य कम्पनियां विरोध कर रही थी। बाद में इसको लेकर ऑपरेटरों की नाराजगी बढ़ गई है और इसकी शिकायत ट्राई से लेकर टीडीसैट में की थी। इस पर ट्राई ने नोटिस भेजकर रिलायंस से जवाब मांगा था।  रिलायंस ने इस पर जवाब दिया कि न्यू ईयर ऑफर नियमों के दायरे में है। ऐसे में इस जवाब के बाद सबकी निगाहें अब ट्राई पर टिक गई हैं। देखना होगा कि ट्राई रिलाइंस के रूख पर क्या जवाब देती है।

रिलायंस ने भेजे अपने नोट में उल्टा सवाल उठा दिया कि उसकी यह पेशकश शुरुआती पेशकश से कैसे भिन्न है और यह बाजार बिगाडऩे वाली नहीं है। ऐसे में ट्राई ने 20 दिसंबर को जियो को पत्र भेजकर पूछा था कि क्यों न उसकी हैप्पी न्यू ईयर पेशकश को नियामकीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन माना जाए। अब ट्राई का फैसला ही तय करेगा कि जियो का मुफ्त ऑफर जारी रहेगा या बंद हो जाएगा।

गौरतलब है कि अन्य ऑपरेटरों की शिकायत पर जब ट्राई ने रिलायंस को अपनी मुफ्त कॉल और डाटा पेशकश को बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 तक करने के लिए नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा तो जवाब में रिलायंस ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से कहा है कि उसकी नई वॉयस और डेटा पेशकश मौजूदा नियमनों का उल्लंघन नहीं करती हैं.इन नियमनों के तहत प्रचार के लिए किसी तरह की पेशकश की अवधि 90 दिन की अवधि के लिए हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News