अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट, SMS सेवाएं बंद, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, सामने आई ये वजह

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 09:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के नूंह जिले में रविवार 14 जुलाई को होने वाली ब्रजमंडल यात्रा से पहले प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी हैं। यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है।

आज रात 9 बजे से कल रात 9 बजे तक इंटरनेट बंद

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और बल्क SMS सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी SMS सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी।

PunjabKesari

शहर में 2000 पुलिसकर्मी तैनात

ब्रजमंडल यात्रा के दौरान करीब 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस न सिर्फ यात्रा की सुरक्षा देखेगी बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी संभालेगी। ड्रोन कैमरों से यात्रा की निगरानी की जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

खुले पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर रोक, रूट डायवर्जन भी

प्रशासन ने खुले पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा यात्रा के रूट को ध्यान में रखते हुए यातायात को लेकर एडवाइजरी और रूट डायवर्जन की योजना भी बनाई गई है ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।

2023 की हिंसा को देखते हुए लिया गया फैसला

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे और कुछ की जान भी गई थी। उस घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और नियंत्रण के इंतजाम पहले से ही सख्त कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News