Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों में मची हलचल! बंद हो जाएगा खाता? जानिए सरकार ने क्या कहा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दिनों से यह खबर तेजी से फैल रही थी कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत उन खातों को बंद करने की तैयारी में है, जो लंबे समय से निष्क्रिय पड़े हैं। इस खबर के सामने आने के बाद करोड़ों खाताधारकों में चिंता की लहर दौड़ गई थी। लेकिन अब वित्त मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।

 खातों को बंद करने की कोई योजना नहीं: DFS
वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बैंकों को इनएक्टिव जनधन खातों को बंद करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। DFS द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। मंत्रालय ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।

 खातों के सक्रिय रखने के लिए प्रयास जरूर
हालांकि, DFS ने यह जरूर कहा कि निष्क्रिय खातों को दोबारा सक्रिय करने के लिए बैंक संबंधित खाताधारकों से संपर्क कर रहे हैं। खातों का गलत इस्तेमाल न हो, इसके लिए सावधानी बरती जा रही है। इस दिशा में KYC अपडेट कराने और खातों की स्थिति की समीक्षा करने का अभियान भी चलाया जा रहा है।

 नया अभियान: तीन प्रमुख योजनाओं को लेकर जागरूकता
1 जुलाई से DFS द्वारा एक तीन महीने का विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को और अधिक लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके तहत खाताधारकों से संपर्क कर उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बढ़ती संख्या और जमा राशि
जनधन योजना को 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य देश के गरीब और वंचित वर्ग को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना था।
-अब तक 55.69 करोड़ जनधन खाते खोले जा चुके हैं।
-इन खातों में 2.59 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा है।

निष्क्रिय खातों पर निगरानी जारी
बयान के मुताबिक DFS निष्क्रिय खातों की नियमित निगरानी करता है और बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे खाताधारकों को जागरूक कर खातों को चालू स्थिति में लाने का प्रयास करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News