केरल और बंगाल में हुआ कोविड वैक्सीसन का पूरा इस्तेेमाल, इन राज्य में बर्बाद हुए सबसे ज्यादा टीके

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टीकाकरण अभियान के चलते सरकार ने टीकों की बर्बादी को लेकर भी आंकड़े जारी कर दिए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जहां कोविड वैक्‍सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी झारखंड में (33.95 फीसद) देखने को मिली है, वहीं केरल और पश्चिम बंगाल में मई माह में कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की बिल्कुल भी बर्बादी नहीं हुई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों ही राज्यों में कोविड रोधी वैक्‍सीन की क्रमश: 1.10 लाख और 1.61 लाख खुराकें बचा ली गई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक केरल और पश्चिम बंगाल में शीशी में मौजूद अतिरिक्त खुराक का भी पूरा इस्तेमाल कर लिया गया है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ में 15.79 फीसद जबकि मध्य प्रदेश में 7.35 फीसद कोविड रोधी वैक्‍सीन बर्बाद हुई है।  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News