शराबियों के लिए गुड न्यूज़, झारखंड सरकार ने घटाए शराब के दाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क : झारखंड सरकार ने शराब के दाम घटाने का निर्णय लिया है। राज्य के एक्साइज विभाग ने शराब पर लागू VAT को 75 % से घटाकर 5 % करने की योजना बनाई है। यह बदलाव जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी के बाद लागू होगा, जिससे शराब की कीमतों में भारी कमी आएगी।

PunjabKesari

इन राज्यों देखते हुए लिया फैसला-

यह फैसला मुख्य रूप से पड़ोसी राज्यों जैसे छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के कम वैट दरों को देखते हुए लिया गया है, जहां शराब सस्ती होने के कारण झारखंड के लोग वहां से खरीदारी करते हैं, जिससे राज्य को राजस्व का नुकसान हो रहा है। सरकार को उम्मीद है कि इस निर्णय से शराब की बिक्री में वृद्धि होगी और इससे झारखंड को 4500 करोड़ रुपये तक का सालाना राजस्व मिलने का अनुमान है। पिछले साल राज्य ने शराब से 2700 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया था।

इस बदलाव के बाद, 5000 रुपये की कीमत वाली शराब की बोतल के दाम घटकर 3200 रुपये हो सकते हैं। सरकार को उम्मीद है कि इससे शराब की खरीदारी बढ़ेगी और राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी। यह प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा और मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News