शराबियों को लिए बुरी खबर! इस राज्य में अंग्रेजी शराब खरीदना हो जाएगा महंगा, इतनी बढ़ सकती हैं कीमतें! देखें लिस्ट
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 05:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2026 से नया आबकारी सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसके साथ ही प्रदेश में शराब की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है। आबकारी विभाग द्वारा तैयार किए गए नए मसौदे के अनुसार लाइसेंस शुल्क में 10% तक की वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यदि जनवरी में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो अंग्रेजी शराब के शौकीनों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।
लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी का कीमतों पर होगा असर
सूत्रों के अनुसार राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से लाइसेंस फीस में इजाफा किया जा रहा है। इसका सीधा असर MRP पर दिखेगा। अनुमान है कि अंग्रेजी शराब के क्वार्टर पर 15 से 20 रुपये, हाफ पर 50 रुपये और फुल बोतल पर 100 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले साल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन इस बार फीस बढ़ने के कारण दाम बढ़ना लगभग तय है।

नवीनीकरण प्रक्रिया और राजस्व लक्ष्य
नई नीति के तहत मौजूदा दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा, जिससे दुकानदारों को नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। हालांकि सरकार का मुख्य ध्यान राजस्व में रिकॉर्ड बढ़ोतरी करने पर है।

