शराबियों ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड! सिर्फ 10 महीनों में 520 टन गटक गए ये शराब

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में शराब के शौकीनों के बीच रूसी 'हार्ड ड्रिंक्स', विशेषकर वोदका की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है। इसे लेकर हाल ही में ताजा व्यापारिक आंकड़ें सामने आए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार साल 2025 के शुरुआती 10 महीनों में रूस से भारत को होने वाले शराब निर्यात ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रूसी कृषि मंत्रालय के Agroexport डेटा के हवाले से रूसी अखबार ने बताया कि भारतीय बाजार रूसी शराब कारोबारियों के लिए एक नया और आकर्षक केंद्र बनकर उभरा है।

ये भी पढ़ें- Recover Lost Aadhaar: आधार कार्ड खो गया और नंबर भी याद नहीं? बिना मोबाइल लिंक के ऐसे पाएं नया कार्ड

निर्यात में 400% की भारी बढ़त

आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच रूस ने भारत को लगभग 520 टन स्पिरिट्स (जिसमें वोदका, जिन, व्हिस्की और लिकर शामिल हैं) का निर्यात किया। वित्तीय मूल्य के लिहाज से यह करीब 9 लाख अमेरिकी डॉलर रहा। हैरानी वाली बात यह है रि बीते साल की तुलना में इस बार निर्यात की मात्रा में 3 गुना और मूल्य (राजस्व) में 4 गुना की वृद्धि दर्ज की गई है।

PunjabKesari

वोदका बनी पहली पसंद

रूस से आने वाली शराब में सबसे ज्यादा मांग वोदका की रही। कुल 9 लाख डॉलर के निर्यात में से अकेले 7.6 लाख डॉलर का योगदान वोदका का रहा। हालांकि रूसी शराब के वैश्विक आयातकों की सूची में भारत फिलहाल 14वें स्थान पर है, लेकिन जिस रफ्तार से यहाँ मांग बढ़ रही है, वह दुनिया भर के निर्यातकों को हैरान कर रही है।

क्या है इस ट्रेंड की वजह?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के शहरी युवाओं की बदलती जीवनशैली, प्रीमियम अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के प्रति बढ़ता आकर्षण और रूस के साथ मजबूत होते व्यापारिक संबंधों ने इस बढ़त को रफ्तार दी है। हालांकि अभी रूस के कुल शराब निर्यात में भारत की हिस्सेदारी लगभग 1.5% ही है, लेकिन ग्रोथ रेट को देखते हुए भविष्य में भारत, कजाखस्तान और चीन जैसे बड़े आयातकों को टक्कर दे सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News