जेट विमान की तरह सक्षम है तेजस और राफेल: पार्रिकर

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 01:28 AM (IST)

पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने शनिवार को कहा कि इस वर्ष भारतीय वायु सेना में शामिल किए गए हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) ‘तेजस’ राफेल लड़ाकू जेट विमान जैसा ही सक्षम है। पार्रिकर ने दक्षिण गोवा के कनकोलिम विधान सभा क्षेत्र में चुनाव पूर्व रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह (एलसीए) ऐसा विमान है जो पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से निर्मित है और दुनिया के अन्य लड़ाकू विमानों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है।
 

उन्होंने कहा कि यह राफेल की तरह ही सक्षम है। यह हल्का लड़ाकू विमान है जो 3.5 टन मिसाइल ले जा सकता है जबकि दूसरी तरफ राफेल नौ टन (मिसाइल) ले जा सकता है। यह विमान 450 किलोमीटर के हिसाब से उड़ान भर सकता है जबकि राफेल की 900 किमी की दर से उड़ सकता है क्योंकि उसमें जुड़वां इंजन हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही 83 तेजस विमान बनाने के आदेश भी प्राप्त हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News