अमिताभ बच्चन के बैंक अकाउंट में हैं 120 करोड़, जया बच्चन ने राज्यसभा नामांकन के दौरान दिया एक-एक पैसे का ब्यौरा

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 12:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पांचवीं बार राज्यसभा सांसद बनने की तैयारी कर रही जया बच्चन ने राज्यसभा नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामे में अपनी सपंत्ति को लेकर एक बड़ी जानकारी दी। उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। जिसमें हलफनामे से पता चला है कि एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन की संयुक्त संपत्ति ₹1578 करोड़ है।

साल 2022 और 2023 में जया बच्चन की नेटवर्थ 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 1 सौ 90 रुपये थी। वहीं, अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 2 अरब, 73 करोड़, 74 लाख 96 हजार 5 सौ 90 रुपये रही थी।  रिपोर्ट के अनुसार, जया बच्चन के खाते में 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये रुपये और अमिताभ बच्चन के खाते में 120 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपये जमा है। वहीं, 849.11 करोड़ की चल और 729.77 करोड़ की अचल संपत्ति है।

बता दें कि जया बच्चन पॉलिटिकल पार्टी समाजवादी पार्टी की सदस्य हैं।  वो चार बार राज्यसभा में सांसद बन चुकी है अब वह पांचवी बार राज्यसभा जाने को तैयार है। जया बच्चन  चुनाव से पहले राज्यसभा में पांचवें कार्यकाल के लिए जया बच्चन ने हाल ही में नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस हलफनामे में उन्होंने अपने और पति अमिताभ बच्चन की संपत्ति की जानकारी दी है।


  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News