संसद में छलका जया का दर्द, कहा- गाय बचाने में लगे हैं महिलाओं को भी बचाएं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्लीः बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन महिला सुरक्षा को लेकर बेहद आक्रामक तेवर में नजर आईं। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की।

राज्यसभा में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जया बच्चन ने सरकार पर तंज कंसते हुए कहा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की जरूरत है। आप गायों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम नहीं हो रहे। उनके इस बयान का सदन में स्वागत किया गया। कई सांसदों मेज थपथपा कर उनकी बात का समर्थन किया। गौरतलब है कि गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा समाजवादी पार्टी की सांसद हैं और अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News