जापान के PM किशिदा 19 मार्च को भारत दौरे पर आएंगे

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 02:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क : जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19 से 21 मार्च तक तीन दिवसीय दौरे पर भारत आयेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार अनुसार श्री किशिदा 20 मई को हिरोशिमा में आयोजित होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन की तैयारी में भारत के साथ समन्वय करने के इच्छुक हैं और जापान की सरकार भारत के साथ सहयोग की पुष्टि करने की योजना बना रही है।

भारत जी20 का अध्यक्ष है। समाचार पत्र ने कई सरकारी अधिकारियों के साथ श्री किशिदा की यात्रा की खबर की पुष्टि की। समाचार पत्र ने कहा कि जी 7 शिखर सम्मेलन में रूस के खिलाफ उसकी आक्रामकता और यूक्रेन के समर्थन के लिए प्रतिबंधों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

इसी वजह से किशिदा ने शिखर सम्मेलन से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने फैसला किया है। इसी बीच जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने और अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए आज दिल्ली पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News