Alert: आ रहा भयंकर चक्रवाती तूफान हैलोंग, हवा की रफ्तार 250 किमी/घंटा, इस देश की IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 02:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: जापान एक बार फिर प्रकृति के प्रचंड रूप का सामना करने जा रहा है। प्रशांत महासागर में उठे भयंकर चक्रवाती तूफान हैलोंग ने जापानी मौसम एजेंसी की चिंताओं को और गहरा कर दिया है। इस शक्तिशाली तूफान को टाइफून नंबर 22 का नाम दिया गया है और इसे 'अत्यंत शक्तिशाली श्रेणी' में रखा गया है।

कहां है तूफान अभी?
एजेंसी के अनुसार, बुधवार सुबह 9 बजे तक यह तूफान समुद्र में सक्रिय था और लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा था। इसका केंद्रीय दबाव 935 हेक्टोपास्कल दर्ज किया गया है, जो इसकी गंभीरता को दर्शाता है। वहीं, हवा की गति 252 किमी/घंटा तक पहुंच रही है, जिससे यह एक विनाशकारी रूप ले चुका है।

किन इलाकों पर मंडरा रहा खतरा?
मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान आज दोपहर तक अपनी ताकत बरकरार रखते हुए कांतो क्षेत्र के दक्षिण में मुड़ सकता है। रात तक इसके ईजू द्वीपसमूह के नजदीक पहुंचने की आशंका है। विशेष रूप से हाचीजोजिमा और आओगाशिमा द्वीपों पर इसके टकराने की संभावना जताई गई है, जिससे भारी बारिश, तेज हवाएं, और ऊंची लहरों का कहर देखने को मिल सकता है।

 बारिश और बाढ़ का खतरा
ईजू क्षेत्र में 80 मिमी/घंटा से ज्यादा बारिश हो सकती है
कुल मिलाकर 200 मिमी तक बारिश की आशंका जताई गई है
भूस्खलन, बाढ़ और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है

समुद्र में कैसी स्थिति?
हवा की रफ्तार 50 मीटर/सेकंड यानी करीब 180 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है
झोंकों की गति 70 मीटर/सेकंड यानी 250 किमी/घंटा तक जा सकती है
कुछ क्षेत्रों में 9 मीटर से ऊंची लहरें उठने का अनुमान है
कांतो क्षेत्र और कीई प्रायद्वीप में 4-6 मीटर ऊंची लहरें और हाई टाइड की चेतावनी जारी की गई है

कब तक रहेगा तूफान का असर?
मौसम एजेंसी के मुताबिक, तूफान 10 अक्टूबर तक जापान के पूर्वी तट से गुजर सकता है और 11 अक्टूबर तक इसकी तीव्रता घटकर यह एक सामान्य चक्रवात में बदल जाएगा।

 प्रशासन की अपील
तूफान की गंभीरता को देखते हुए जापान सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि:
-वे घर के अंदर सुरक्षित रहें
-मौसम एजेंसी की ताजा चेतावनियों पर नजर रखें
-किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News