जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का अध्यक्ष यासीन मलिक रिहा

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 04:51 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जे.के.एल.एफ.) के अध्यक्ष यासीन मलिक को करीब 9 दिन बाद शनिवार को श्रीनगर केंद्रीय जेल से रिहा कर दिया गया। जे.के.एल.एफ. के प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय न्यायालय की ओर से जमानत दिए जाने के बाद उन्हें शनिवार शाम जेल से रिहा कर दिया गया। 

मलिक मैसूमा स्थित अपने घर में पहुंच चुके हैं। स्थानीय अदालत से जमानत मिलने के बाद जे.के.एल.एफ. के अन्य नेताओं शेख अब्दुल राशिद, बशीर अहमद कश्मीरी, मोहम्मद अजीम जरगर, बशारत अहमद भट्ट, नजीर अहमद पुलवामा, मेराजुद्दीन सोएतिंग और इम्तियाज अहमद शाह को भी रिहा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मलिक को राज्य में चोटी काटने की घटनाओं के विरोध में जुमे की नमाज के बाद निकलने वाले जलूस में शामिल होने से रोकने के लिए गत 6 अक्तूबर को मैसूमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News