जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से बाढ़ का हाई अलर्ट, कई जिलों में स्कूल, कॉलेज बंद
punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई जिससे भूस्खलन भी बढ़ता जा रहा है। बता दें कि भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा है, जहां सैंकड़ों गाड़ियां फंस गई हैं। वहीं डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
Flash #floods triggered by heavy #rains washed away the shuttering of an under-construction bridge and a 150-foot section of the #Jammu -#Srinagar national highway even as landslides in #Ramban and #Udhampur.#JammuAndKashmir #Srinagar #JammuKashmir #floodalert pic.twitter.com/gb86jfnbVo
— Aarifa Sajad (@AarifaM32) June 22, 2022
डोडा जिला प्रशासन ने पर्वतीय जिले के कई इलाकों में हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही एक अधिकारी ने कहा कि डोडा के अलावा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों के उपायुक्तों ने भी निजी स्कूलों सहित उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। रामबन जिले के उपायुक्त मुसर्रत आलम ने ट्विटर पर कहा, भारी बारिश और नदियों के उफान पर होने और कई स्थानों पर भूस्खलन को देखते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालयों सहित रामबन जिले के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे।
Jhelum Crosses Flood Alarm Mark Of 18-ft At Sangam In South Kashmir(GNS)#Alarming #Sangam #SouthKashmir #Rain #Snowing #Srinagar #Jammu #kashmir @5dariyanews @Diprjk #IrrigationandFloodcontrol #RamMunshibaghsrinagar #Jhelum #FlashFlood #Pulwama #Bandipora #Shopian #Govtofindia pic.twitter.com/jYTITtSSKo
— ROUF PAMPORI (@roufaminnews5) June 22, 2022