अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खबर, इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगी यात्रा की अनुमति
punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 09:37 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को कहा कि अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा या सत्यापन के वास्ते स्वेच्छा से आधार जमा कराना होगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में यह बात कही गई है, जो कि तत्काल प्रभाव से लागू रहेगी।
अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू होगी और 11 अगस्त को संपन्न होगी। अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में लागू कई प्रतिबंधों के चलते अमरनाथ यात्रा की अवधि में कटौती की गई है। इस साल 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के यात्रा में शामिल होने का अनुमान है।