जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में जी20 लोगो से रोशन हुआ शंकराचार्य मंदिर
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 11:50 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में स्थित शंकराचार्य मंदिर को भारत के अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद जी20 के ‘लोगो' से रोशन किया गया।
श्रीनगर में अधिकारियों ने गुरूवार को भारत अध्यक्ष पद संभालने के साथ केन्द्र शासित प्रदेश में डल झील के सामने स्थित शंकराचार्य मंदिर को जी20 के लोगो से रोशन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि लोगो को शंकराचार्य मंदिर की दीवार पर सात दिनों तक प्रदर्शित किया जाएगा। इससे पहले शहर के मेयर जुनैद मट्टू ने आज से शंकराचार्य मंदिर को जी 20 लोगो रोशन करने की घोषणा की।
मट्टू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘श्रीनगर में शंकराचार्य मंदिर इसे आदि शंकराचार्य द्वारा लगभग 8वीं शताब्दी में बनाया गया था। यह कश्मीर का सबसे पुराना मंदिर है इसे एक सप्ताह के लिए जी20 लोगो रोशन किया जाएगा। आज से भारत जी20 की अध्यक्ष पद संभाल रहा है।''
सूत्रों ने बताया कि सितंबर 2023 में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के 50 से अधिक शहरों में जी20 सदस्य देशों, आमंत्रितों और संगठनों की 200 बैठकों की योजना है।