जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में दिखा सेना का मानवीय चेहरा, महिला को स्ट्रैचर पर पहुंचाया घर

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 07:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। कुपवाड़ा जिले के लोलाब क्षेत्र में सेना के जवानों ने एक महिला को सरकारी अस्पताल से उसके घर पहुंचाया। महिला ने आज सुबह ही बच्चे को जन्म दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सेना के कुछ जवान एक महिला को स्ट्रेचर पर पहाड़ियों में पैदल लेकर जा रहे हैं।


उन्होंने महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे स्ट्रेचर पर बांध दिया है, जिससे महिला को किसी भी तरह की कोई तकलीफ न हो। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है। पहाड़ी इलकों में जमकर बर्फवारी हो रही है। बर्फबारी वाले इलाकों में रास्ते ब्लॉक हो चुके हैं। ऐसे में सेना का काम और कठिन हो गया है। इसके बाद भी सेना के जवान जनता की सेवा में लगातार प्रयासरत रहते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News