फायदा या खतरनाक... जानिए Period Blood को चेहरे पर लगाना सही या गलत? एक्सपर्ट्स ने बताया चौंकाना वाला सच

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे ट्रेंड्स वायरल हो जाते हैं, जिनकी सुरक्षा और वैज्ञानिक आधार संदिग्ध होता है। इसी तरह का एक ट्रेंड है पीरियड्स ब्लड फेस मास्क, जिसे TikTok और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर #periodfacemask और #menstrualmasking हैशटैग्स के तहत लाखों लोग साझा कर रहे हैं। इसमें लोग मेन्स्ट्रुअल कप से निकला खून अपने चेहरे पर कुछ मिनट के लिए लगाते हैं और दावा करते हैं कि इससे त्वचा में ग्लो और रिपेयर आता है। कुछ लोग इसे स्पिरिचुअल रिचुअल या अपने शरीर के साथ कनेक्शन का तरीका भी बताते हैं, लेकिन स्किन एक्सपर्ट्स इसे खतरनाक मान रहे हैं।

पीरियड्स ब्लड में क्या होता है?

पीरियड्स ब्लड केवल खून नहीं होता, बल्कि इसमें ये शामिल होते हैं:

  • रेड ब्लड सेल्स (RBC) और व्हाइट ब्लड सेल्स (WBC)
  • यूट्रस की झिल्ली के टुकड़े
  • योनि और सर्वाइकल फ्लूड

यानी यह स्टरलाइज्ड या क्लीन नहीं होता, और इसे सीधे चेहरे पर लगाने से इंफेक्शन, सूजन और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है। इसके विपरीत, PRP (Platelet-Rich Plasma) जैसी मेडिकल प्रक्रियाओं में रक्त को साफ करके, नियंत्रित माहौल में ही इस्तेमाल किया जाता है।

स्टेम सेल्स का दावा कितना सही है?

कुछ इन्फ्लुएंसर्स कहते हैं कि पीरियड्स ब्लड में स्टेम सेल्स होते हैं जो त्वचा को रिपेयर कर सकते हैं। हकीकत यह है कि Menstrual Stem Cells (MenSCs) लैब में अलग कर, शुद्ध करके ही इस्तेमाल होते हैं। 2019 और 2021 की रिसर्च में लैब में साफ किए गए MenSCs से वाउंड हीलिंग और इन्फ्लेमेशन कम करने में मदद मिली है। लेकिन कच्चे पीरियड्स ब्लड पर ऐसा कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है।

क्यों वायरल हो रहा यह ट्रेंड?

  • बोल्ड और टैबू-ब्रेकिंग कंटेंट
  • 'बॉडी खुद को हील कर सकती है' जैसा नेरेटिव
  • सस्ता और घर पर किया जाने वाला ब्यूटी हैक

लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि हर वायरल ट्रेंड फायदेमंद नहीं होता।

हेल्थ एजेंसियों की चेतावनी

CDC, WHO और UKHSA जैसी स्वास्थ्य एजेंसियों ने पहले ही कहा है कि मानव रक्त इंफेक्शन का जोखिम रखता है। इसमें HIV, Hepatitis B, Hepatitis C जैसे ब्लडबॉर्न रोग हो सकते हैं। WHO के अनुसार, रक्त और बॉडी फ्लूड्स के इस्तेमाल के लिए मेडिकल-ग्रेड स्टरलाइजेशन जरूरी है, जो घर पर तैयार फेस मास्क कभी पूरा नहीं कर सकता। UK की डर्मेटोलॉजी और सर्जरी संस्थाएं भी चेतावनी देती हैं कि अनसर्टिफाइड ब्यूटी प्रैक्टिसेस से गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकते हैं। ऐसे में पीरियड्स ब्लड फेस मास्क भी सुरक्षित नहीं माना जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News