जम्मू-कश्मीर: 'Operation Akhal' में बड़ा एक्शन, 3 आतंकी ढेर, 9 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों का 'ऑपरेशन अखल' लगातार जारी है। शुक्रवार से शुरू हुए इस बड़े आतंकवाद-विरोधी अभियान में अब तक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में सेना के 9 जवान भी घायल हुए हैं जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
ऑपरेशन का चौथा दिन
यह ऑपरेशन अब चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है। सुरक्षा बलों ने कुलगाम के घने जंगल वाले अखल इलाके में आतंकियों को घेर रखा है। शनिवार को तीन आतंकियों को मार गिराया गया जिनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा से था। तीसरे दिन यानी रविवार को भी तलाशी अभियान के दौरान और आतंकियों को मार गिराया गया।
इलाके में तलाशी जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं। इलाके में अभी भी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है जिसकी वजह से सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बल ड्रोन और अन्य आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर आतंकियों के ठिकानों का पता लगा रहे हैं। इस ऑपरेशन को इस साल के सबसे बड़े आतंकवाद-विरोधी अभियानों में से एक माना जा रहा है।