श्रीनगर में सेना का ऑपरेशन ‘महादेव’, 3 आतंकी मारे गए

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 01:24 PM (IST)

नैशनल डैस्क : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘महादेव’ के तहत श्रीनगर के पास स्थित दाछीगाम फॉरेस्ट क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दाछीगाम नेशनल पार्क के ऊपरी हिस्से, जो श्रीनगर को त्राल से जोड़ता है, में रविवार देर रात तलाशी अभियान के दौरान अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। तीनों आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि मारे गए आतंकी TRF (The Resistance Front) से जुड़े हो सकते हैं। यह वही संगठन है, जिसने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। दाछीगाम के घने जंगलों को TRF का एक बड़ा ठिकाना माना जाता है। जनवरी 2025 में भी इसी क्षेत्र में TRF का एक अड्डा ध्वस्त किया गया था, जहां सुरक्षाबलों को भारी चुनौती का सामना करना पड़ा था।

इलाके में सुरक्षा चाक-चौबंद

एनकाउंटर के बाद सोमवार सुबह से पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। सुरक्षाबलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल किसी अन्य आतंकी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन ने आम नागरिकों से इलाके से दूर रहने की अपील की है और ऑपरेशन के दौरान शांति बनाए रखने को कहा है। सुरक्षा एजेंसियां इस ऑपरेशन को TRF के खिलाफ एक बड़ी सफलता मान रही हैं और इस क्षेत्र में आतंकियों के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News