रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने स्कॉरपियन पनडुब्बी से तोरपिडो के सफलतापूर्वक परीक्षण पर दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 09:47 PM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार देश में निर्मित स्कॉरपियन पनडुब्बी से सफलता पूर्वक हुए एक टोरपिडो के परीक्षण पर इसमें शामिल वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी है। जेटली ने लगातार कई ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘देश में बने पहले स्कॉरपियन वर्ग की पनडुब्बी से सफलतापूर्वक टोरपिडो के परीक्षण के लिए हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘स्वेदशनिर्मित स्टेल्थ (रडार पर नहीं आनेवाली) प्रणाली वाली पनडुब्बी पानी के नीचे भारतीय नौसेना की क्षमता को बढ़ाएगी।’’ टोरपिडो का परीक्षण शुक्रवार को किया गया था। नौसेना की ‘परियोजना 75’ के तहत छह स्कॉरपियन वर्ग की पनडुब्बी का निर्माण किया जा रहा है। इन पनडुब्बियों की डिजाइन फ्रांसीसी नौसेना रक्षा और उर्जा कंपनी डीसीएनएस ने की है और इसका निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड मुंबई में कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News