जयशंकर बुधवार को मालदीव और श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 11:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क : विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को मालदीव और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर जायेंगे जहां वह इन दोनों पड़ोसी देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, जयशंकर अपनी यात्रा के पहले चरण में मालदीव पहुंचेंगे जहां वह द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के लिये कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

जयशंकर अपनी यात्रा के अगले चरण में बृहस्पतिवार को श्रीलंका पहुंचेंगे। श्रीलंका अभी गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति का सामना कर रहा है और कर्ज पुनर्गठन को लेकर वह भारत से सहयोग को लेकर आशान्वित है। श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 2.9 अरब डालर का ऋण हासिल करने के लिए प्रयासरत है और चीन, जापान और भारत जैसे प्रमुख कर्जदाताओं से वित्तीय आश्वासन हासिल करने का प्रयास कर रहा है।

बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्द्धने से मुलाकात करेंगे। वह श्रीलंका के विदेश मंत्री एमयूएम अली साबरी के साथ दोनों देशों के संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर चर्चा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News