Donald Trump के शपथ समारोह में शामिल होंगे भारत के विदेश मंत्री Jaishankar

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आगामी 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इस महत्वपूर्ण मौके पर भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है कि जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रंप-वेंस उद्घाटन समिति द्वारा भेजे गए निमंत्रण पर विदेश मंत्री जयशंकर इस समारोह में हिस्सा लेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Railway ने घने कोहरे के चलते 11 ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां देखें पूरी List!

 

यह दिन खास है क्योंकि 20 जनवरी को ट्रंप का शपथ ग्रहण मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के साथ मनाया जाएगा जो एक राष्ट्रीय अवकाश है। इस दिन शपथ ग्रहण के अलावा कई औपचारिक कार्यक्रम और परेड भी आयोजित की जाएंगी।

एस जयशंकर के अमेरिकी दौरे पर विशेष बैठकें

विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के नए प्रशासन के अधिकारियों और अन्य प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा भारत-अमेरिका रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इस बार उनके प्रशासन में भारतीय मूल के कई लोग भी शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगा जिसमें शपथ ग्रहण के बाद परेड और औपचारिक कार्यक्रम होंगे। यह कार्यक्रम प्रमुख समाचार चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: मुंबई: कुर्ला इलाके के एक होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

 

इस बार ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि यह मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के साथ पड़ रहा है जो 1997 के बाद पहली बार हो रहा है। इसके अलावा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई जैसे कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News