जयशंकर बोले, भारत और अमेरिका में बड़े एजेंडे तय करने की क्षमता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 08:43 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका को वाणिज्य संबंधों में लंबित समस्याओं का समाधान करने और बड़े परिदृश्य की ओर आगे बढ़ने की जरूरत है। ‘‘इंडियाज आइडियाज'' शिखर बैठक में ऑनलाइन संवाद सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों में बृहद वैश्विक एजेंडा को आकार देने की क्षमता है।


विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मैं आर्थिक संबंधों की प्रमुखता को समझता हूं...ये अति आवश्यक मुद्दे हैं। ये वास्तव में देशों को एक-दूसरे से समझौते के प्रमुख आधार हैं। लेकिन मेरा मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच हम जहां वाणिज्य मुद्दों के माध्यम से काम करते हैं, हमें बड़ा सोचने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा कि वाणिज्य के इतर भारत और अमेरिका के बीच ज्यादा बड़ा संबंध है और इसे उन्होंने ज्ञान नवोन्मेष बताया। जयशंकर ने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि बड़े परिदृश्य में हम मजबूती से साथ हों।'' भूराजनीतिक परिदृश्य के बारे में जयशंकर ने कहा कि अमेरिका को वास्तव में एक ज्यादा बहुध्रुवीय विश्व के साथ काम करने की जरूरत है, जिसमें बहुआयामी व्यवस्था हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News