जयशंकर ने भाजपा प्रवक्ताओं को जी-20 की अध्यक्षता के बारे में दी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 11:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ताओं को भारत की जी-20 अध्यक्षता के बारे में सोमवार को जानकारी दी और उन्हें देश की विविधता और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले निर्धारित कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। भारत ने एक दिसंबर को जी-20 की साल भर की अध्यक्षता ग्रहण की।

इसके तहत साल भर समूह की 200 से अधिक बैठकें देश के 55 स्थानों पर आयोजित की जाएंगी और शिखर सम्मेलन सितंबर 2023 में दिल्ली में होगा। सूत्रों ने कहा कि जयशंकर ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के बारे में भाजपा प्रवक्ताओं के समक्ष एक प्रस्तुति दी, जिसमें कहा गया कि कार्यक्रमों में आयोजन स्थल के स्थानीय पहलुओं पर जोर रहेगा तथा ये कार्यक्रम मुख्य रूप से डिजिटलीकरण, हरित विकास, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण के विषयों पर आधारित होंगे।

उन्होंने कहा कि इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्षेत्रीय उत्सव भी आयोजित किए जाएंगे। जी-20 देशों के मेहमानों को स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे और स्थानीय स्तर के उपहार भेंट किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के जी-20 की अध्यक्षता संभालने के बाद देश के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक की और कहा कि यह ‘‘भारत की क्षमता को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News